पत्रकार के भतीजे के घर गैस सिलेंडर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गांव खुर्रमपुर निवासी पत्रकार रणवीर गौतम के भतीजे नरेन्द्र कुमार के घर में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक लगी। कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू किया। गमीनत रही कि जान माल का नुक्सान नहीं हुआ बड़ा हादसा नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार गांव खुर्रम पुर निवासी
पत्रकार रणवीर गौतम के घर के निकट उनका भतीजे नरेन्द्र कुमार रहता है। मंगलवार की रात करीब दस बजे घर में खाना बन रहा था। तभी चूल्हे के साथ लगे सिलेंडर में गैस खत्म हो गई। दूसरा सिलेंडर लगाकर जैसे ही उसे चलाना चाहा। तभी सिलेंडर से गैस लीकेज के कारण आग भड़क उठी।सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया और सभी लोग घर से बाहर आ गये। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। मुरादनगर स्थित भारत गैस की जिन्दल गैस एजेंसी पर सिलेंडर लीकेज की शिकायत की गई तो गैस एजेंसी पर कार्यरत कर्मचारी ने कहा कि हमें आग लगते ही बताना चाहिए था। यह कहने पर कि पहले घर में आग लगने से बचाते या तुम्हें फोन करते तो उसने फोन काट दिया। गैस एजेंसी के प्रबंधक से फोन पर संपर्क किया गया। तब जाकर कर्मचारी ने घर पहुंचकर सिलेंडर बदलकर नया सिलेंडर लगाया। पीड़ित ने शिकायत भारत गैस के क्षेत्रीय कार्यालय में कर दी है । जहां से आज ही जांच की बात कही गई है। गैस एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि जांच में पाया है कि रेगुलेटर इन्डेन गैस का लगा था। कर्मचारी को भेजकर सिलेंडर बदल दिया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें