गाजियाबाद थाना सिहानी गेट पुलिस की चैन लूट कर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़

अतुल शर्मा

गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में महिला से चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से एक सिपाही भी घायल हुआ है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए घायल बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से लूटी गई चेन, एक पिस्टल, कारतूस औऱ बाइक बरामद की है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अतिश कुमार ने बताया कि बीतीरात करीब 11.10 बजे नेहरूनगर में कृष्णा कुंज निवासी मंजू यादव पत्नी भीष्म सिंह यादव नासिरपुर से अपने घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर पीछे से आए दो लड़के चेन छीनकर भाग गए। महिला ने तुरत इसकी सूचना चौकी प्रभारी नासिर पुर को फोन से दी, जिस पर चौकी प्रभारी नासिरपुर द्वारा मोटर साइकिल की चेकिंग के लिए वायरलेस से सूचना प्रसारित की गई। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार तथा चौकी प्रभारी पटेल नगर उप निरीक्षक मनीष चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की पीछा किया और लोहियानगर औद्योगिक क्षेत्र में घेर लिया।

इसी दौरान इंस्पेक्टर सिहानीगेट संजय पांडेय भी औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच गए। पुलिस से घिरा देख बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अजय उर्फ नन्दू निवासी उदलनगर सिहानी गेट बताया। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाशों की फायरिंग से सिपाही वीर सिंह को भी बाएं हाथ में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल मेरठ रोड में भर्ती कराया गया।

एसएचओ संजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए ग्ए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानो में 18 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। इसके भाग गए साथी की तलाश की जा रही है।

बदमाश से बरामदगी

पिस्टल–.32 बोर—1

कारतूस .32 बोर —3 जिंदा

मोटरसाइकिलF Z —1

लूटी गई चेन धातु—1

अजय उर्फ नंदू की आपराधिक इतिहास

1-1003/06 धारा 392/411/120 b ipc सिहानीगेट

2-814/06धारा 392/411ipc कोतवाली नगर

3-905/06धारा 307ipc कोतवाली नगर

4-908/06 धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर

5-851/06धारा 399/402 ipc कोतवाली नगर

6-552/13 धारा 392/411 ipc सिहानीगेट

7-624/13 363/366 ipc थाना सिहानीगेट

8-630/13धारा 307 ipc थाना सिहानीगेट

9-631/13 धारा 25 आर्म्स एक्ट सिहानीगेट

10-202/15 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट सिहानीगेट

11-1426/14 धारा 392/411 ipcथाना सिहानीगेट

12-733/15 धारा 3932/411 ipcथाना सिहानीगेट

13-1630/16 धारा 379 ipc थाना कविनगर

14–733/15धारा 295a /298/504/ ipc व66 it एक्ट थाना कविनगर

15-864/15 धारा 25/27आर्म्स एक्ट थाना कविनगर

16-1405/15 धारा 307/392/397/411/414ipc कविनगर

17-1036/15धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कविनगर

18-718/15 धारा 356 ipc थाना कविनगर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें