ब्रिटेन में लंकाशायर की एक महिला को ऐबार्शन करवाना बहुत मंहगा पड़ गया है! आपको बता दे कि 35 साल की सोफिया से डाक्टर ने कहा कि आपका अबार्शन 100 प्रतिशत गारंटी से होगा! और महिला भी अबार्शन के लिए राजी हो गई! लेकिन अबार्शन के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसे अब वो जिंदगी भर नहीं भुला सकती है!
सोफिया ने अपनी दर्दनाक कहानी ये कहते हुए शुरु की कि डाक्टर ने उसे बताया था कि उसके बच्चे को गर्भ में एक खतरनाक बिमारी है जिस कारण से बच्चा जिन्दा नहीं रह पायेगा! डाक्टर ने सोफिया से कहा कि वह अबार्शन करवा ले। बच्चे की इस बिमारी के बारे में सुनकर सोफिया और उसके पति ने बच्चे का अबार्शन कराने के बारे में सोचा।
डाक्टर ने अबार्शन के लिए आपरेशन शुरू किया लेकिन इस आपरेशन में डाक्टर ने एक लापरवाही कर दी जिसका खामियाजा अभी भी सोफिया भूगत रही है! डाक्टर ने सोफिया के गर्भ नाल में एक इंजेक्शन लगाया और कहा कि बच्चे की साँस और धड़कने बंद हो जायेगी, जिससे उनका अबार्शन आसानी से हो जायेगा!
लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद बच्चा सोफिया के पेट में ही तड़पने लगा और वह तड़पते हुए तेजी से लात मार रहा था! शायद बच्चे को दर्द का एहसास हो रहा था! सोफिया एक ऐसी दुर्भाग्यशाली महिला थी जो अपने बच्चे को पेट में ही मरने दे रही थी! लेकिन बच्चा पेट में नहीं मरा था उसे जन्म के बाद ही मारा गया था! बच्चा लेबर पैन के बाद ही हुआ था!
सोफिया ने बताया कि उसने मेरे हांथो में ही कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया था! शायद वह अपनी माँ से एक नजर मिलाना चाहता था! सोफिया ने कहा सभी यह दर्द भुला देंगे लेकिन मुझे यह दर्द जिंदगी भर याद रहेगा! इसके लिए सोफिया को स्पेशल रूप से सरकार से परमीशन भी लेनी पड़ी थी!