गोंडा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

गोंडा। विकासखंड वजीरगंज के बाबा मठिया विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सुशीला चौधरी ;सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीद्ध वजीरगंज व आशा महामाया एवं विद्यालय के स्टॉफ सुनील कुमार आनन्द,साबरमती देवी मीना मंच टीम श्रद्धा मौर्य, आशीष, ज्योति, आरती, रिंकी भारती आदि लोगों ने बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक किया।

सुशीला चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाये व आस पास सफाई रखें,मच्छरदानी का प्रयोग करें। खाना खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धुलें इस तरह हम जागरूकता अपनाकर संचारी रोगों से बच सकते हैं।

सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाकर हम इस रोग से बच सकते हैं समय समय पर टीकाकरण एवं अपने खान पान में पौष्टिक आहार का प्रयोग करें। खुद जागरूक होकर हम इस रोग से बच सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें