गोंडा : नगर निकाय का मतदान आज, दो लाख 62 हजार मतदाता करेंगे वोट

गोंडा। शहरी निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। बुधवार को शहीद.ए.आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन से 323 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां बूंदाबांदी के बीच रवाना हुई। जिले के 313 बूथों पर भी शाम तक मतदान कर्मी पहुंच गये। जबकि 10 पिंक बूथों पर 40 महिला कार्मिक लगाई लगाई गई हैं। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बूथों पर सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, जिले की तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायतों में 173 वार्ड और 114 मतदान केंद्र हैंं। चुनाव के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट और 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जो क्षेत्र में निकल चुके हैं।

अतिसंवेदनशील बूथ पर रहेगी कड़ी चौकसी

बुधवार को कार्मिकों को बूथों पर पहुंचने की व्यवस्था के साथ ही वहां रहने आदि की व्यवस्था गांव पंचायत स्तरीय अधिकारियों से तालमेल बनाकर कराया कराया गया है। बुधवार को मतदान कार्मिक को पहुंचने की रिपोर्ट शाम को मिल गई है, जिससे बृहस्पतिवार को तय समय पर मतदान शुरू कराया जाएगा। निकाय चुनाव में दसों निकायों में 2. लाख 62हजार 389 मतदाता हैं जिसमें 1लाख 38 हजार 484 पुरुष मतदाता 1लाख 23 हजार 905 महिला मतदाता हैं। 4 मई बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम 6बजे तक मतदान होगा। 114 मतदान केंद्रों के 323 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे सभी नगर निकायों के चेयरमैन पद के लिए 10 आरओ व 20 एआरओ सदस्य के लिए 23 आरओ व 46 एआरओ बनाए गए हैं।

पूरे क्षेत्र में 8 मतदान केंद्र को ही सामान श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 35 को संवेदनशील, 60 अतिसंवेदनशील व 11 को अतिसंवेदनषील प्लस श्रेणी में रखा गया है। पोलिंग बूथों में 18 सामान्य और 168 अतिसंवेदनषील है। 105 संवेदनषील व 32 अतिसंवेदनषील प्लस बूथ हैं। सभी बूथों पर वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए ग्राम रोजगार सेवकों को लगाया गया है निर्वाचन आयोग की सीधी नजर रहेगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी डा उज्जवल कुमार ने बताया कि समय से पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किय गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें