गोंडा : सपा को झटका, भाजपा में शामिल छात्र नेता आनन्द

गोंडा। धानेपुर में, जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है, नगर पंचायत के चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने की समाजवादी पहल फेल हो गयी। इससे आहत छात्र नेता आनंद षुक्ल भाजपा में षामिल हो गये। श्री षुक्ल ने आरोप लगाया कि संगठन संग से हटकर ठन ठन बनकर रह गया है। धानेपुर से कई बार प्रधान रह चुके शाहिद अली सिद्दीकी को सिम्बल ना मिलने की खीझ पर बागी तौर से उनकी पत्नी आसमा चुनावी मैदान में हैं। तो दूसरी तरफ लम्बे समय से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे आनन्द शुक्ला जो टिकट के दावेदार थे उन्होंने सपा का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। क्षेत्र में मजबूत पकड़ और राजनैतिक अनुभव को तरजीह ना दे कर समाजवादी पार्टी ने अख्तर राईनी पर भरोसा जताते हुए पत्नी सलीका खानम को अपना उम्मीदवार बनाया है। किसी का साथ छोड़ना और किसी का बागी हो जाना नगर निकाय के इस चुनाव को दिलचस्प बना रहा है।

संगठन की जगह ठन ठन बनकर रह गयी सपा: आनंद

हर दांव पर भारतीय जनता पार्टी संघठन की ताकत झोंक देने की तैयारी में है, पहली बार हो रहे इस निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमा देवी की जीत के लिए प्रदेश स्तर की रणनीति पर जिले स्तर से निहेगबानी की जा रही है। नव गठित नगर पंचायत में चार ग्राम पंचायते शामिल हैं जिनकी कुल जन संख्या तेईस हजार के आस पास है, जहां पर आपस फूट लंका की लूट साबित हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें