गोंडा: नपाप कर्मचारी पेंशन के लिए परेशान, मंडलायुक्त से की फरियाद

गोंडा। सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ नगर पालिका परिशद के कर्मी ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को तीन माह से वेतन भुगतान न होने की षिकायती पत्र दिया गया। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों पेंषन मण्डलायुक्त द्वारा स्वीकृत उपरान्त उनके प्रपत्र की सूचना भारतीय स्टेट बैंक को खाता संख्या-1118998896 में डालकर पेंषनधारी को उपादान आदि व मासिक भुगतान प्रतिमाह किया जाय लेकिन नपा द्वारा उल्लिखित खाता में उपलब्ध न कराने के कारण पेंषनधारियों को नहीं मिल पाता है।

पेंशनधारियों को 15 मार्च 2022 व 1 अप्रैल 22 को आदेष पारित हुआ कि पेंषनधारियों को षासनादेष के अनुसार महंगाई भत्ता दिया जाय, लेकिन न्यायालय के आदेष के बावजूद भी पेंषनधारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया गया। नपा ने उच्च न्यायालय के द्वारा 18 अक्टूबर को ओदष पारित किया कि जो कार्यरत कर्मचारियों को वेतन अक्टूबर के साथ भुगतान किया जा चुका है और पेंषनधारियों को वंचित रखा गया है। उसको भी दिलाया जाय। लेकिन अब नौबत यह आ गई है कि तीन माह से पंेषन न मिलने से नपा कर्मचारी भूंख के कगार पर पहुंच चुके हैें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें