गुडवर्कः पुलिस ने चोरी के मोबाइल व अवैध चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

शहजाद अंसारी


बिजनौर। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही समय में किशोरी का चोरी हुआ मोबाइल एक शातिर चोर से बरामद करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने चोर को चोरी के मोबाइल और अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की सक्रियता की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

थाना नगीना के मोहल्ला सरायमीर निवासी मतलूब अहमद की पुत्री 31 अक्टूबर 2021 को कृष्णा बैंक्वेट हाल में समारोह में गई थी जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया था। कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे के निर्देश पर कस्बा इंचार्ज एसआई कर्मजीत सिंह अपनी टीम के तेजतर्रार सिपाही कृष्णपाल सिंह व धर्मेंद्र साथ सक्रिय थे कि रविवार की सुबह 10 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर धामपुर तिराहे मंदिर के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा जिसकी तलाशी में एक अवैध चाकू और एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह चोरी हुआ मोबाइल निकला। कोतवाल कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक का नाम आदिल पुत्र अब्दुल रब निवासी मोहल्ला मुगलान नगीना है इसके पास से बैंक्वेट हाल में चोरी हुआ किशोरी का मोबाइल जिसकी रिपोर्ट दर्ज है व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आदिल का धारा 380, 411 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया। कुछ ही समय मे मोबाइल बरामद कर शातिर को पकड़ने पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे व उनकी टीम की प्रशंसा हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें