गूगल ने कैफिन खोजकर्ता के 225वें जन्मदिन पर डूडल बना कर किया याद

No

नई दिल्ली । गूगल ने अपने होमपेज पर आज (शुक्रवार) महान जर्मन रसायन वैज्ञानिक और कैफिन के खोजकर्ता फ्रेडलिब फर्डिनेंड रन्गे की 225वीं जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।
फ्रेडलिब बचपन से ही काफी सारे वैज्ञानिक प्रयोग करने शुरू कर दिए थे| इस दौरान उन्होंने एक बार बेल्डोना पौधे के रस से कोई प्रयोग करना शुरू किया, लेकिन उसकी रस की कुछ बूंदें उनकी आंखों में चली गई जिसका उन पर बुरा असर पड़ा।
10 सालों के बाद फ्रेडलिब ने जेना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान एक बार फिर से बेल्डोना पौधे के रस के ऊपर प्रयोग किया। इसी प्रयोग के दौरान उन्होंने कैफिन की खोज की थी। यह प्रयोग करने के लिए फ्रेडलिब के प्रोफेसर ने कहा था।
कैफिन के अलावा फ्रेडलिब ने ‘कोलतार’ डाई की भी खोज की जिसकी सहायता कपड़ों में रंगाई का काम किया जाता है। इतना ही नहीं वे ‘कुनैन’ के आविष्कारक भी कहे जाते हैं। कुनैन वह पदार्थ है जिसकी मदद से मलेरिया के इलाज की दवाइयां बनाई जाती है। इन सबके अलावा उन्होंने चुकंदर के रस से चीनी निकालने की प्रक्रिया का भी ईजाद किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें