विवेक काॅलेज में 43वीं नेशनल थ्रो बाॅल चेम्पयिनशिप 2023 का शानदार आगाज़ छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सब का मन मोहा

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅलेज में 43वीं नेशनल थ्रो बाॅल चेम्पयिनशिप 2023 का विवेक काॅेलेज में शानदार आगाज किया गया जिसमें विवेक काॅलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा शानदार गणेश वन्दना, नौ देवी, शिव तांण्डव, गरबा आदि कार्यक्रमों से शाना पटेल, वंशिका, श्रीवांगी, प्रिया हिमानी, निधि स्नेहा, कार्तिक चनप्रीत संस्कार, पलक तनु शिवानी, अनामिका अनुप्रिया देविका जसमीत करिश्मा, नियति, खुशि, ईशा, तुषार, श्रटी, स्पर्था मानवी आदि ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रथम दिन पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में दिल्ली और कर्नाटका के बीच हुआ जिसमें कर्नाटका ने 2-0 से दिल्ली को हरा दिया। अन्य दुसरा मुकाबला महिला वर्ग आंध्र प्रदेश तथा दिल्ली के बीच हुआ। जिसमें आंध्रप्रदेश ने दिल्ली को 2-0 से हरा दिया। महिला वर्ग में जम्मू कश्मीर को आन्ध्र्राप्रदेश ने 02-01 से हरा दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि के रुप में पधारे जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल , एशियन थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना, उत्तर प्रदेश थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव पप्पल गोस्वामी, महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, उपाध्यक्ष सीमा गोयल, संचिव दीपक मिततल, वरिठ पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खिलाडियो को शुभकामनाऐ देते हुये कहा कि खेल में अनुशासन, ईमानदारी एवं संयम द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि हाल ही में हुये एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा पदक जीत कर न केवल इतिहास रचा है बल्कि देश के गौरव को भी बढाया है। नेशनल थ्रो बाॅल के सचिव टी रमन्ना ने कहा कि फेडरेशन का उददेश्य गावों में छिपी प्रतिभा को खोजना है। हमारा देश आने वाले समय में सबसे ज्यादा पदक लाने वाला बनेगा। वरिठ पत्रकार सूर्यमणी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिये विवेक काॅलेज को बधाई देते हुये कहा कि थ्रो बाल को आने वाले आलम्पिक में शामिल कर लिया गया है यहा खेल रहे खिलाडी जब आलम्पिक में जायेगें तो यह देश के लिये गर्व की बात होगी।महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने सभी टीमों का स्वागत करते हुये कहा कि जनपद बिजनौर मे पहली बार नेशनल थ्रो बाॅल चेम्पयिनशिप का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे जनपद बिजनौर के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि जम्मूकश्मीर, हिमाचंल प्रदेश, गुजरात, तिलंगाना, तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल, पंडिचेरी आदि प्रदेशो की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है इनमें से चयनित खिलाडी दुबइग् में होने वाली एशियन टीम का हिस्सा बनेगें। कार्यक्रम का संचालन डा निधि शुक्ला, काजल चन्द्र, अनन्ता एवं इवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के कीड़ाधिकारी डा मुकुल कुमार, डा हितेश शर्मा, डा राजीव चैधरी, डा दीप्ती डिमरी, डा एस, के त्यागी, डा सर्वेश शीतल, डा सौरभ शर्मा डा रंगनाथन एवं सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन