होली त्योहार को लेकर जीआरपी-आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। रेलवे स्टेशन टूंडला पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहर से आने जाने वाले सभी रेलयात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई।
जीआरपी थाना प्रभारी अख्तर अली एवं आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चैधरी के संयुक्त नेतृत्व में होली त्यौहार को लेकर रेलवे स्टेशन टूंडला पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलयात्रियों के बैगो एवं अटैची के अलावा अन्य सामानों को चेक किया गया। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेनों में भी चेकिंग की। इस दौरान हालांकि चेकिंग के दौरान कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चैधरी ने बताया कि स्टेशन के सभी द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही रेलयात्रियों को जागरूक किया गया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखने पर तत्काल सूचना दें। ट्रेनों में सामान बेचने वाले वेंडरों को भी निगाह रखने को कहा गया। ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी के भी हाथ दिया हुआ खाद पदार्थ ना खाये। इस मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें