हरिद्वार ; प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते आप पार्टी के कार्यकर्ता

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए शुरू की अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर योजना को निरस्त कर युवाओं को सेना में पूर्णकालिक सेवा देने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में लगी हुई है।

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर विरोध

नरेश शर्मा ने कहा कि कभी चाय पकौड़े बेचकर भविष्य बनाने की सलाह देने वाले सत्ता में बैठे लोग अब अग्निवीर योजना के नाम पर सेना में 4 साल नौकरी के नाम पर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए धोखा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना को निरस्त कर पूर्णकालिक सेना में नौकरी की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि अच्छे दिन लाने का दावा करने वाले युवाओं के भविष्य को चौपट करने में लगे हैं।

आप ने किया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि युवा 4 साल तक सेना में नौकरी करने के बाद क्या करेगा। इसका जवाब दिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में हेमा भंडारी, संजू नारंग, अशोक कुमार, रेखा देवी, अंशुल शर्मा, दीप्ति चौहान, शिवकुमार, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, विशाल शर्मा, संजय गौतम, संजय डोभाल, तेजस्वी कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें