हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग पक्की हो गई है। मामले पर अंतिम फैसला जेल में बंद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लेंगे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्ताव को मानते हुए AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और भाजपा को हराना ही उन सबकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि मामले में अंतिम फैसला केजरीवाल की सहमति से होगा। पिछले दिनों कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा में गठबंधन की संभावना तलाशने को कहा था। उन्होंने कहा था कि INDIA गठबंधन के वोट न बंटे, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस पर सभी एकमत दिखे।हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव है और 8 अक्टूबर को परिणाम आएगा। यहां कांग्रेस ने अपने 34 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। यहां असली टक्कर भाजपा और कांग्रेस में है।