स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, तबलीगी जमात से बढ़े कोरोना के केस

नई दिल्ली :  भारत में कोरोना वायरस के मामले 1.31 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस ने कैसे इतना विकराल रूप ले लिया, इसे लेकर कई तरह की चर्चा होती आई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि उन्हें बार-बार इस मुद्दे को उठाते हुए कष्ट बहुत होता है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि मार्च के महीने में राजधानी दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के इवेंट के बाद देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए।

भारत में थे कम केस, तब हुई घटना
हर्षवर्धन से भारतीय जनता पार्टी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने सवाल किया था कि क्या भारत में तबलीगी जमात के बाद कोरोना ने तेजी पकड़ी? इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, ‘सच बात यह है कि यह बात पुरानी हो चुकी है। इस पर चर्चा भी बहुत हो चुकी है और विश्लेषण भी बहुत हो चुका है। हमको बार-बार इस मुद्दे को उठाते हुए कष्ट बहुत होता है लेकिन इसमें कोई दोमत नहीं है कि मार्च के दूसरे हफ्ते के आसपास जब दुनिया में तेजी से संक्रमण हो रहा था और भारत में पहला केस आने के बाद डेढ़ महीना बीत चुका था। देश में मामलों की संख्या मामूली थी। थोड़े से राज्यों में थोड़े मामले थे और उस समय ये दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और गैर-जिम्मेदाराना घटना हुई।’

दूसरे देशों से आई बीमारी
केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां दुर्घटना हुई, उसमें न कोई सोशल डिस्टेंसिंग थी, दिल्ली में कानूनन ऐसी स्थिति थी कि 10-15 से ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठा नहीं हो सकते थे और उस समय कम से कम एक-डेढ़ दर्जन देशों के लोग वहां आए थे। उस समय सारे देशों से आने वाले लोग भारत में बीमारी ला रहे थे। बिना प्रशासन को सूचना के और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के हजारों लोगों का साथ रहना, जब जानकारी मिली उसके बाद उनको वहां से हटाया गया। बहुत से लोग पहले ही जा चुके थे।

जैसे निपटे, उससे देश ले सीख
उसके कारण शायद सारे देश में हर प्रांत में मामलों की संख्या अचानक बढ़ी लेकिन देश के सभी राज्य सरकारों और विशेषकर स्वास्थ्य मंत्रालयों, गृह मंत्रालय के अधिकारियों, आईटी विभाग, एनएसए, गृह मंत्री और एक्सपर्ट्स ने जो मदद की उससे हजारों लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई, आइसोलेट किया गया। बहुत बड़ा झटका देश को लगा और केस बढ़ने के परिणामस्वरूप लॉकडाउन का रास्ता अपनाने का फैसला किया गया। इसकी चर्चा की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों को ट्रेस किया गया, आइसोलेट किया गया, इलाज किया गया। सभी वर्गों-समुदाय के लिए सीख है कि देश जब मिलकर कोई फैसला करता है तो उसमें अनुशासन का सबको पालन करना चाहिए, सबके हित में होता है, स्वास्थ्य के लिए भी, समाज की सुरक्षा के लिए भी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें