एचएनबी गढ़वाल विवि के मुख्य, व्यवसायिक और अंक सुधार परीक्षाएं 20 मार्च से

रुड़की। एचएनबी गढ़वाल विवि के मुख्य, व्यवसायिक और अंक सुधार परीक्षाएं 20 मार्च से होंगी। परीक्षा के लिए छात्र- छात्राएं 22 जुलाई से 5 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। उधर, श्रीदेव सुमन विवि ने भी स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर कराने के आदेश सभी डिग्री कॉलेजों को जारी कर दिए हैं।

कोरोना के चलते विश्वविद्यालयों की परीक्षा का लेकर असमंजस बना हुआ था। अब एचएनबी गढ़वाल विवि और श्रीदेव सुमन विवि ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एचएनबी गढ़वाल विवि के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दूसरे सेमेस्टर को छोड़कर चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर की परीक्षा सीबीसीएस प्रणाली के तहत 20 अगस्त से कराई जानी है। इसके लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। परीक्षा फार्म आज 22 जुलाई से भरे जा सकते हैं। इनके भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क के प्रिंट की प्रति 10 अगस्त तक अपने कॉलेज में जमा करेंगे। कॉलेज 14 अगस्त तक इसकी सूचना विवि का उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही श्रीदेव सुमन विवि द्वारा भी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें