
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन करके किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निमिष पाटिल आई. पी. एस असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर कमिश्नरेट गाजियाबाद रहे । स्कूल प्रबंधक अशोक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर तथा प्रिन्सिपल शालिनी अग्रवाल एवं स्टाफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया | मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वल व माल्यार्पण किया गया | इस शुभ अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये अभिभावकों व अतिथियों ने जोरदार करतल ध्वनी बजाकर सराहा | कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया | मुख्य अतिथि निमिष पाटिल ने बच्चों को प्रेरणादायक सन्देश देते हुए कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम, लगन व उत्साह से ही असंभव को भी संभव किया जा सकता है । जीवन में हमे सकारात्मक होकर केवल मंजिल की ओर बढ़ना है भले ही कितनी ही बाधाएँ आए । एक दिन हम मंजिल तक अवश्य पहुँचेंगे । स्कूल प्रबंधक अशोक गुप्ता ने मुख्य अतिथि के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा आपने अपने बिजी शेडयूल से समय निकालकर हमारे बच्चों को अपने अनमोल टिप्स दिए उसके लिए ओम सन परिवार आपका अत्यंत आभारी है । स्कूल प्रबंधक अशोक गुप्ता ने एक पौधा स्मृति के रूप में मुख्य अतिथि को भेंट किया ।इस अवसर पर समस्त अध्यापको, छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे । इस मौके पर थाना प्रभारी सतीश कुमार डा राजपाल तोमर चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू राधे किशन अरोड़ा वह ओमवीर गजेन्द्र ज्योति परमेश शर्मा शिखा डागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।















