बरेली भ्रम में दिखे व्यापारी कहीं खुली तो कहीं बंद दुकान

इमरान खान
बरेली। लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने राहत देने के लिए  बाजार खोलने के लिए नया रोस्टर तो लागू कर दिया गया मगर आज दक्षिण पूर्व दिशा की दुकानें खुलनी थी लेकिन दिशा भ्रम में बहके उत्तर पश्चिम दिशा के व्यापारियों ने अपनी -अपनी  दुकानें खोल ली वहीं पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दिया। इस दौरान कई व्यापारी अपनी दुकानों के आगे खड़े होकर एक दूसरे से बतियाते रहे इस  दौरान सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने यह मंजर देखा जो भी वही भी वही जम गए। वही इससे पहले आठ जून से लागू हुई नई व्यवस्था में डीएम नितीश कुुमार ने अलग-अलग दिनों में दिशा के आधार पर दुकानों को खोलने का रोस्टर जारी किया है। नए रोस्टर में बाजार सुबह नौ से रात नौ के बजाय सुबह नौ से रात 8:30 बजे तक खुलेगा।

रात में नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन होगा। इस बीच आठ जून से लागू होने वाले नए रोस्टर के तहत किसी भी बाजार में एक दिन में एक ओर की दुकानें ही खुलेंगी। *खुले होटल व ढाबे*वही प्रशासन की ओर से आज से होटल व ढाबे खोलने की अनुमति मिल गई है इस दौरान आज होटल व ढाबे खोले गए उनकी साफ सफाई की गई वही खबर लिखे जाने तक किसी भी होटल में कोई भी यात्री ठहरने नहीं पहुंच पाया था।

 *बटलर प्लाजा में दिखा सोशल डिस्टेंस* वही दिशा के अनुसार दुकान खोलने का बटलर प्लाजा में भी साफ दिखाई दिया वही इससे पहले दिन के हिसाब से दुकान खोलने पर यहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट जाती थी लेकिन रोस्टर चेंज होने पर लोगों की भीड़ कम देखी गई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें