सहायता के नाम पर सवा दो लाख की ठगी करने वाला शातिर दबोचा गया

क्मल वर्मा/औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के कुदरकोट से इंडिया वन एटीएम से एक युवक से सवा दो लाख की ठगी करने वाला शातिर आनलाइल ठग को बिधूना पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर धर दबोचा। बीती 9 जून 2019 को थाना बिधूना में पुत्तू सिंह पुत्र स्व0 रामदीन निवासी उदनपुरा किकियानी की मड़ैया थाना इकदिल जनपद इटावा ने सूचना दी कि वह क्षेत्र के कुदरकोट में इंडिया वन के एटीएम से पैसे निकालने गया था। कुछ तकनीकी जानकारी न होने के कारण वहां मौजूद एक व्यक्ति से उसने सहायता मांगी तभी उसने धोखे से उसका कार्ड बदलकर लिया और गुप्त कोड के जरिये उसके खाते से ऑन लाइन शापिंग कर ज्वैलरी खरीद ली तथा खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है। उसके खाते से कुल 2,26,800 रु0 खर्च कर दिये गये।

 

जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक खाते से रूपये निकल चुके थे। उसने बिधूना थाने में इस आनलाइन ठगी की सूचना दी जिस पर सूचना पाकर थाना बिधूना के प्रभारी सुधीर सिंह ने एटीएम के आसपास जानकरी जुटाई और पैसे पार करने वाले का सुराग लगाने के लिए मु0अ0सं0 301/19 अन्तर्गत धारा 420 व 66  आईटी एक्ट बनाम अज्ञात में पंजीकृत कर टीम को लगा दिया। प्रभारी निरीक्षक बिधूना द्वारा विवेचना प्रारम्भ की कर सुराग लगाया जाने लगा और पीडित के बैंक खातों की डिटेल और साक्ष्यों को आधार बना कर एटीएम के इर्दगिर्द जाल बिझा दिया। इधर पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बिधूना को सख्त दिशा निर्देश दिये गये।

 

विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक बिधूना द्वारा बैंक डिटेल आदि साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद  विभिन्न तकनीकि संसाधनों के आधर पर अभियुक्त राम निवास पुत्र नन्द किशोर निवासी नरेन्द्रपुर थाना गुरसांयगंज जनपद कन्नौज का नाम सामने आया। प्रथम दृष्टा उसे हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई और पीडित द्वारा उसकी शिनाख्त कराई गई जिसकी पहचान वादी द्वारा की गई । अभियुक्त रामनिवास को बस स्टैण्ड किशनी रोड बिधूना से पुलिस टीम ने धर दबोचा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें