आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन सख्त, सीसीटीवी से रक्खी जायेगी शरारती तत्वों पर नजर

डीजे और दुपहिया वाहनों पर तीन सवारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

भास्कर समाचार सेवा इटावा -आगामी होली और शबेरात के त्यौहारों के लेकर आज जिलाप्रशासन नें पुलिस लाइन सभागार में सभी धर्मों के प्रमुख धर्म गुरूओं एंव शहर के प्रमुख लोगों की एक मीटिंग आहुत की,एंव आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्ण तरीक़े से मनाये जानें के लिए लोगों को प्रेरित करनें की अपील की
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी त्यौहार शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जायें,इसलिए इटावा जिले की जो परंम्परा रही है उसको कायम रखा जाये, नयी उम्र के लड़कों को प्रेरित किया जाए कि मोटरसाइकिलों पर हुड़दंग न मचायें।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा नें कहा कि कैमरों से अराजकता फैलानें वालों की निगरानी की जायेगी, शरारती तत्वों को पाबंद करनें की कार्यवाही की जा रही है,
जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित नें कहा कि जो रंग न डलवाना चाहता हो उस पर रंग न डालें,और अगर गलती से डल भी जाये तो लोग बुरा न मानें।
योगेश पांडे ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि कालीबाड़ी मंदिर के मंहत के ब्रह्मलीन होनें के बाद कुछ लोग मन्दिर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं,मंहत जी के षोडशी संस्कार होनें तक जब तक अखाड़े द्वारा नये मंहत की नियुक्ति नहीं होती तब तक जिलाप्रशासन मंदिर की संपत्ति की रक्षा करे।
पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार तरनपाल सिंह, कामिल कुरैशी, पावेन्द शर्मा, तारिक शम्शी, मौलाना सुबाहन दानिश, प्रशांत दीक्षित, राजे बाजपेयी, फजल युसूफ वरुण राज यादव,शहशांह वारसी, भारतेंदु भारद्वाज सहित जिले के प्रमुख लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें