IND VS SL: बल्लेबाज का विकेट गिरने से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न, तभी अंपायर ने…

IND vs SL: तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके जमाए. सूर्यकुमार यादव ने संभल कर बल्लेबाजी की जिसके कारण ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब पहुंच पाया. वैसे, सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 46 गेंद पर 46 रन की पारी खेली, पृथ्वी शॉ ने 49 रन बनाए, इन 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असमर्थ रहा. पूरे भारतीय पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं. वैसे., मैच में कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ियों के द्वारा मैच में एक ऐसी हरकत की गई जिसकी चर्चा हो रही है.

दरअसल भारतीय पारी के 23वें ओवर में प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) की एक गेंद को स्वीप शॉट मारने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव चकमा खा गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. इसके बाद गेंदबाज ने एल्बी डब्लू की अपील की. जिसे अंपार कुमार धर्मसेना ने मान लिया और आउट करार दे दिया.

https://twitter.com/Thesports3601/status/1418541431203897352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1418541431203897352%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fwatch-video-sri-lanka-players-celebrate-wicket-of-suryakumar-yadav-despite-third-umpire-adjudging-him-not-out-hindi-2493419

इसके बाद सूर्यकुमार ने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया. टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद टप्पा खाने लेग स्टंप पर जा कर लग सकती है, ऐसा देखते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी खुशी से जश्न मनाने लग जाते हैं. लेकिन उनकी खुशी उस समय खो जाती है जब थर्ड अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट देने का फैसला कर जाता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे, सूर्यकुमार अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम रहते हैं और 40 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट होकर पवेलियन लौटते हैं.

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें