Ind vs Aus: भारत के धुरंधरों पर भारी पड़ा ऑस्ट्रेलिया, 4 रन से दी करारी मात..

India vs Australia 1st t20i cricket score updates: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी विराट सेना

ब्रिस्बेनः  गाबा क्रिकेट मैदान पर आज बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से करारी हार मिली। आस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश के कारण 17 ओवर के मैच में तब्दील किए गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 158 रन बनाने दिए। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारतीय टीम को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 169 रन बना सकी। जीत के लिए भारत को अंतिम ओवर में 13 रन की दरकार थी लेकिन वो केवल 8 रन बना सकी और 2 विकेट गंवा दिए। जब तक रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक की जोड़ी मैदान में थी टीम इंडिया जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया की लय बिगड़ गई और भारत ने मैच गंवा दिया।

स्पिनर एडम जांपा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

अंतिम ओवर में 6 गेंद में थी 13 रन की दरकार 

कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने गेंद मार्कस स्टोइनिस के हाथों में सौंपी। पहली गेंद में 2 रन क्रुणाल पंड्या ने लिए। दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने ऑफ स्टंप के बाहर रखी और क्रुणाल को कोई रन नहीं लेने दिया। लेकिन तीसरी गेंद पर वो गेंद को लॉन्ग ऑन पर स्लॉग शाट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। मैक्सवेल ने बाउंड्री पर शानदार डाइव लगा कर कैच लपक लिया। पंड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए। लेकिन स्टाइक पर दिनेश कार्तिक थे। 3 गेंद पर 11 रन के दवाब को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर बेहरेनडॉफ ने लपक लिया। कार्तिक ने 13 गेंद में 30 रन बनाए।

पांचवीं गेंद पहले तो वाइड रही लेकिन इसके बाद एक रन लेकर भुवी ने स्ट्राइक कुलदीप को दे दी। जिन्होंने अंतिम गेंद पर चौका जड़ा। इसके बावजूद भारत ने 4 रन से मैच गंवा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें