कैबिनेट मन्त्री के क्षेत्र मे विकास की जमीनी हकीकत का ये है सच

सुनो मन्त्री जी सुनो सांसद जी इस गाँव मे भी बनवा दीजिए पी एम आवास और शौचालय !
ग्रामीण बोले अब चुनाव का करेगे बहिष्कार जनप्रतिनिधियो को देंगे मुँहतोड़ जवाब 
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) विकास खण्ड जरवल के करमुल्लापुर(अबुल्लापुर) मे बीते तीन बरस से रत्ती भर विकास नही हुआ।जबकि ये क्षेत्र योगी सरकार के कैबिनेट के मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा का कहलाता है।शुक्रवार को उक्त गाँव के पचासों ग्रामीण जरवल विकास खण्ड कार्यालय पहुँच कर गाँव के रुके पड़े विकास को लेकर कार्यालय के एन आर पी बाबू बी के सिंह को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें पीड़ित ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीते तीन वर्षों से गाँव मे नाली खड़ंजा मिट्टी पटाई तो दूर पी एम व सी एम आवास भी एक नही बनवाए जा सके स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय तक का निर्माण नही हुआ जबकि इस बाबत मे गाँव के लोगो ने सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह,विधायक/कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा तक के यहाँ अपनी गुहार कर चुके है लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी विकास का पहिया यहाँ रत्ती भर नही डोला जिसके लिए पीड़ित ग्रामीणों मे श्रवण कुमार,रधुनाथ वर्मा,लवकुश वर्मा,अमरदीप सिंह वर्मा,राम लाल,रूपेश,सत्यनारायण,अवधेश,रामफेरे वर्मा आदि ने बताया कि लोक सभा चुनाव से पूर्व यदि गाँव का विकास न हुआ तो उक्त गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार कर नोटा का प्रयोग करेगे साथ ही विकास खण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर देंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी विकास खण्ड के अधिकारियों के साथ संबंधित कर्मचारियों की होगी।
गम्भीर बीमारी के बावजूद भी गाँव के विकास के लिए हमेशा अधिकारियों कर्मचारियों से अनुरोध करता रहा पर गाँव की जमीनी हकीकत की डाटा फीडिंग न होने से प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री के अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ जनता न पा सकी फिर भी गाव के विकास के लिए प्रयत्नशील हूँ।इस संबंध मे खण्ड विकास अधिकारी को भी पत्र लिखा है
*कुँवर आनन्द सिंह उर्फ लाल बाबू*
    *ग्राम प्रधान*
*करमुल्ला पुर*

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें