संचारी रोगों के नियन्त्रण हेतु जन सामान्य को जागरूक करना आवश्यक : जिलाध्यक्ष


– अभियान में लगे अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ करें कार्य – प्रदीप चौहान
– रोकथाम एवं बचाव हेतु वाहनों व टीमों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


मैनपुरी। जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.पी.सिंह ने कलेक्ट्रेट से जन-जागरूकता, संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण माह (01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक) के शुभारम्भ अवसर पर वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों में उपचार से बेहतर बचाव है, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन सामान्य को जागरूक करना होगा, उन्हें अपने घरों, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, साफ पानी एकत्र न होने देने। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें, सौपें गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।

 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पी.पी. सिंह ने कहा कि वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी, लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा, निःशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी, लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण ए.एन.एम. के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी, अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की सूची तैयार की जायेगी, सूची ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराया जायेगा।

 
जन-जागरूकता रैली कलैक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर जिला चिकित्सालय होते हुये क्रिश्चियन तिराहा, भांवत चौराहा, करहल चौराहा होते हुए करहल रोड, बड़े चौराहे से तांगा स्टैंड होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरुष डॉ. मदन लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय, डॉ संजीव राव बहादुर, डॉ अनिल वर्मा, डॉ विकास यादव, डॉ विनीत यादव, एपिडेमियोलॉजीसट डा. अनिल यादव, मलेरिया अधिकारी एस. एन. सिंह, प्र. जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डी.एम.सी. यूनीसैफ संजीव पाण्डेय, संजीव वर्मा, ओम जी शुक्ला, विजय, विवेक सेंगर, विवेक, इरफान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें