बहराइच । सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सुझाव दिया गया कि मिशन अन्तर्गत कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं तथा उनमें कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विस्तृत विवरण के साथ स्वीकृत प्रोजेक्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि आवश्यकतानुसार संस्था से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिया जा सके। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय।
सांसद श्री गोंड ने कहा कि जल जीवन मिशन मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण घर में नल का जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए गॉव में पाइप से जलापूर्ति की बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। सांसद श्री गोंड ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जो कमियॉ बतायी गयी हैं उनमें सुधार लाकर योजना को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय। बैठक के दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल द्वारा भी योजना की गुणवत्ता के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव दिया गया कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्पों को क्रियाशील रखा जाय।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना को शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाय अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
बहराइच: कृषि मेले मे वैज्ञानिको ने दी वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह
उत्तरप्रदेश, बहराइच
बहराइच: तहसील नानपारा में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
उत्तरप्रदेश, बहराइच
लखीमपुर: क्या राज बनकर रह जाएगा अंशू हत्या कांड
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर