कलियर : आवासों की जांच कराने की मांग, लोगों ने शहरी विकास निदेशालय को भेजा पत्र

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के मुकर्रबपुर के लोगों ने उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय को एक शिकायती पत्र भेजकर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की जांच कराने की मांग की है। पिरान कलियर नगर पंचायत के मुकर्रबपुर निवासी इसराईल, शादाब, सलमान, नवाब अली, अरशद ने उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय को एक शिकायती पत्र भेजकर बताया कि नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवासीय भवन आवंटित किए हैं उनमें से अधिकांश लोगों के पास अपने पक्के मकान और शौचालय मौजूद हैं।

जबकि सभी लोगों ने आवास के लिए किए गए आवेदनों में जो शपथ दिए हैं उसमें उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मकान नहीं है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस बाबत नगर पंचायत कर्मचारियों ने जांच भी की थी और कई लोगों के पास दो मंजिला मकान होने की जानकारी भी उनके पास थी लेकिन उसके बावजूद भी पैसों का लेनदेन कर उन्हें मकान व शौचालय आवंटित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 1 अप्रैल को भी शिकायती पत्र सौंपा था लेकिन उसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। शहरी विकास निदेशक से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें