कानपुर। गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में यातायात विभाग सक्रिय रहा। टाटमिल, झकरकट्टी चौराहे पर एसीपी धनंजय सिंह ने टैम्पो, आटो व ई-रिक्शा चालको को यातायात के नियमो की शपथ दिलाते हुए महिलाओ और बुर्जुग सवारियों से बहुत ही विनम्र होकर बात करे और अपनी वर्दी में जरूर रहे।
एसीपी ट्रैफिक धनंजय सिंह ने गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर शहर के व्यस्तम चौराहे टाटमिल , झकरकट्टी पर वाहनो को चेक किया। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एसीपी ने टैम्पो, ऑटो व ई-रिक्शा चालको को ट्रैफिक के नियमो के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें शपथ दिलाई।
इसके साथ ही उन्होंने नाबालिक जो ई-रिक्शा चला रहे है उनको बताया कि यह गैर कानूनी है और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने चालको के साथ ही राहगीरो को भी यातायात नियमो का पालन करने की सीख दी।