कानपुर : रोहिग्यां नागरिकों के पकड़े जाने के बाद सक्रिय हुई आईबी

कानपुर। शहर में रोहिग्य मुसलमानों को पुलिस ने कई बार पकड़ा इनके साथ ही बांग्लादेशी नागरिकों का भी शहर गढ़ रहा है जिन रोहिग्या को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड शुक्रवार की रात को पकड़ा इन सभी के इरादे नेक नही थे। ऐसे इसलिये क्योंकि इनके पास से जो दस्तावेज मिले है उनमें कई फर्जी होने की आशंका है। शुक्रवार की देर रात झकरकटी बस अड्डे के पास से एटीएस के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल और दरोगा रत्नेश कुमार यादव को इनपुट मिला था कि रोहिंग्या भारत में चोरी-छिपे घुस रहे हैं। कानपुर से होते हुए दिल्ली से जम्मू रोहिंग्यों का एक जत्था जा रहा है। इनपुट मिलते ही लखनऊ एटीएस टीम ने झकरकटी बस अड्डे और आसपास पर जाल बिछा दिया था। पूछताछ में सामने आया कि त्रिपुरा के रंगाउटी कैलाशहर उन्नाकोटी में रहने वाला सुबीर सब्दाकार इन्हें अपने साथ लेकर जम्मू जा रहा था।

सुबीर ने इन्हें बांग्लादेश से चोरी छिपे भारत में घुसपैठ कराने का ठेका लिया था। कानपुर होते हुए दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहा था। एटीएस की टीम अब इन सभी से पूछताछ कर घुसपैठ कराने वाले गैंग का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।एटीएस ने जिन आरोपियों को पकड़ा में उनमे सुबीर सब्दाकर पुत्र सुजीत सब्दाकर निवासी ग्राम रंगाउटी, कैलाशहर उन्नाकोटी (त्रिपुरा)ोहम्मद जकारिया पुत्र सय्यद करीम मूल निवासी गारतबील थाना मन्डु जिला अक्याब ( म्यांमार) वर्तमान पता तेली बस्ती थाना व जिला सांबा ( जम्मू कश्मीर)मोहम्मद शोएब पुत्र सय्यद अहमद निवासी साईट्यू मोंगडू (म्यांमार ) नूर मुस्तफा पुत्र सलीमउल्ला निवासी नासापुरु साईट्यू।

मोगडू(म्यांमार )फारसा पुत्री स्वर्गीय अबुल बशर निवासी कुरहाली, मोंगडू ( म्यांमार )वर्तमान पता कैम्प नंबर 13 डी – 4 ब्लाक, टैंकहाली (बांग्लादेश)सबकुर नाहर पुत्री निरामत निवासी नागपुरा, वलीबाजार (म्यांमार ) वर्तमान पता कैंप नंबर 13, कक्स बाजार ( बांग्लादेश),नूर हबीबा पुत्री नूर मोहम्मद निवासी नैनचांग, मोंगडू (म्यांमार ) वर्तमान पता जाम तो ली कैंप नंबर 15, बी 3 ब्लाक ( बांग्लादेश )रजिया पुत्री फकीर अहमद निवासी हंसापारा, वलीबाजार ( म्यांमार ) वर्तमान पता कैंप नंबर 13, डी – 5 ब्लाक, टैंकहाली ( बांग्लादेश है। इससे पूर्व भी दस सालों मे कई बार बांग्लादेशी औररोहिग्या को पुलिस पकड़ चुकी है। अब इनके कानपुर कनेक्शन समेत अन्य जानकारी खुफिया भी जुटाने में लग गयी है। फिलहाल सीएम आगमन से पूर्व इतनी बड़ी तादात में रोहिग्यां के पकड़े जाने के बाद पुलिस सतर्क है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें