यूपी : पत्नी का बहन से “रिश्ता” पुलिस थाने पहुंचा पति

कानपुर :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर लेस्बियन होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी ने उसकी चचेरी बहन के साथ शारीरिक संबंध बना लिए और उसे अनदेखा करने लगी। आपत्ति जताने पर वह अकसर खुदकुशी की धमकी देती है और इस वजह से वह खुद और घरवाले बहुत परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार, इस कपल की पांच महीने पहले ही शादी हुई। पुलिस ने बताया कि लड़की फतेहपुर की रहने वाली है, जबकि उसकी साथी शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता के घर के पास रहती है।

खुलेआम स्वीकार रहे अपने रिश्ते की बात
शिकायतकर्ता ने बताया, ‘हमारे रिश्ते टूट रहे हैं क्योंकि मेरी पत्नी ने मेरी चचेरी बहन के साथ समलैंगिक संबंध बना लिए हैं। जब मैं घर पर नहीं होता था, तब उसने मेरी चचेरी बहन के साथ रहना शुरू कर दिया।‘ दोनों के बदले व्यवहार ने परिवार के सदस्यों के साथ ही स्थानीय निवासियों का भी ध्यान खींचा है, जिसके बाद उन्होंने दोनों महिलाओं और उनके परिवारों के सामाजिक बहिष्कार की बात कही है।

Image result for लेस्बियन

शिकायतकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद दोनों अब खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार कर रहे हैं। पति और उसके परिवार ने शनिवार को घर में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें डांटा, तब वे अलग होने के बजाए अत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगे।’ वहीं शिकायतकर्ता के माता-पिता ने बताया, ‘हमें नहीं पता था कि दोनों के बीच ऐसा कुछ चल रहा है, हमें लगा था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं।’

‘खुदकुशी करने की बहू दे रही धमकी’
पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर शिकायतकर्ता की मां ने कहा, ‘यह सब जानने के बावजूद, मेरे बेटा उसे अपनी पत्नी बनाकर रखने के लिए तैयार था, लेकिन उसने मेरे बेटे पर मानसिक रूप से बहुत अत्याचार किए। उसने मेरे बेटे को दूसरी शादी कर लेने के लिए कहते हुए उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहा। स्थिति उस समय नियंत्रण से बाहर हो गई थी, जब बहू ने कहा कि वह अपनी समलैंगिक साथी के साथ अत्महत्या कर लेगी और इसका सारा दोष हमारे और हमारे बेटे लगा देगी।‘

वहीं, कानपुर के ग्रामीण एसपी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत मिली है और कोतवाली पुलिस इस मामले के जांच करेगी। उन्होंने कहा, ‘किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए हालिया फैसले पर हम कानूनी राय लेंगे। इस संबंध में जांच अभी भी जारी है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें