कानपुर : सिंधी समाज ने मारपीट के खिलाफ सीपी को कर्रवाई का भेजा पत्र

कानपुर। काकादेव में मतदान के दौरान मतदाताओं को वोटिंग के लिये जागरूक कर रहे सिंधी समाज के दो युवाओं के साथ कथित भाजपा नेता द्वारा घर में घुस कर पीटने के मामले में सिंधी समाज ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। सिंधी समाज ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सिंधी समाज महापंचायत बुलाकर इस मामले में अपनी रूपरेखा तैयार करेगा। बता दे कि 11 मई को काकादेव सिंधी कालोनी में वोटिंग चल रही थी।

इस दौरान गर्मी के कारण मतदाता घरों से कम निकल रहे थे। यह देख एक जागरूक नागरिक की तर्ज पर अमित खत्री व उनके साथी चंद्र कुमार घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटिंग के लिये अपील कर रहे थे। इस बीच वार्ड 69 से प्रत्याशी राघवेन्द्र मिश्रा के समर्थक जगदीश तिवारी व अक्षय द्विवेदी आये और घर में घुसकर अमित खत्री व उनके साथी के साथ मारपीट की। मामले की खबर लगते ही पूरा सिंधी समाज एकत्र हो गये तो हमलावर भाग खड़े हुए।

हास्यपद यह रहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांति पूवर्क कराने का दम भरने वाली पुलिस के सामने दबंग मारपीट करते रहे पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उल्टा कैमरे बंद करा दिये। मारपीट की घटना से आहत सिंधी समाज ने कड़ा विरोध जताया तो भाजपा की प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने माफी तक मांगी बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों पर व उसके साथियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आक्रोशित सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें