कानपुर : मार्बल मार्केट में छापेमारी की कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर। वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी टीम के किदवई नगर,मार्बल मार्केट में छापेमारी की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश है। शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने लखनपुर स्थित वाणिज्य कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अपर आयुक्त ग्रेड-1 को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

इसके बाद अपर आयुक्त, ग्रेड-1 बीएस बोनाल ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिल की जांच करने के लिए एसआईबी मार्बल मार्केट सहित अन्य किसी बाजार में नहीं जाएगी। सचल दल द्वारा उत्पीड़न नहीं होगा। शहरी सीमा में प्रातः 7 से रात 12 बजे तक जांच नहीं होगी। जो नोटिस गलत गई हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीएसटी पोर्टल की गलती पर गलत ई-वे बिल बनने से स्क्रैप की गाड़ी को व्यापारी के जवाब देने पर छोड़ने का आश्वासन दिया।

इस दौरान वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी के मार्बल मार्केट किदवई नगर में गलत तरीके से जांच करने को मुद्दा बनाया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुनः आने के लिए धमकी भी दी गई। सचल दल इकाइयों द्वारा गलत तरीके से गाड़ियों को पकड़ने की शिकायत की गई। पुराने मामले में नोटिस भेजकर व्यापारियों का उत्पीड़न करने की भी बात सामने आई। शहरी सीमा में सचल दल द्वारा जांच करने व अन्य मामलों को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें