कानपुर : ट्रैफिक पुलिस को चौराहों पर ड्यूटी करना पड़ रहा भारी

कानपुर। बस का चालान कटने से आक्रोश में आए बस संचालक ने एसआई को आत्मदाह करने की धमकी दी जिसके वीडियो वायरल हुआ है। टीएसआई सूबेदार सिंह ने कहा कि इस तरह सड़को पर ड्यूटी करना बड़ा ही मुश्किल साबित हो रहा है।

आपको बताते चलें कि सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर चल रहे अभियान के तहत कानपुर के नौबस्ता चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात एसआई सूबेदार ने सड़क पर खड़ी कर सवारी भर रहे बस का चालान किया तो वहीं पर बस संचालक ने टीएसआई सूबेदार के सामने बस संचालक ने अपना गला पकड़ कर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। टीएसआई सूबेदार सिंह ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के तहत काम किया जा रहा है।

सड़क के किनारे वाहनों के खड़ा करने पर प्रतिबंध है बावजूद इसके बस खड़ी कर सवारी भरने का काम कर रहा था जिसका चालान किया गया। चालान किये जाने से नाराज़ बस संचालक ने टीएसआई से अभद्रता की और पुलिस द्वारा शोषण किये जाने का आरोप लगाने लगा। इस पर टीएसआई सूबेदार सिंह ने कहा कि अब सड़क पर ड्यूटी करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है । चालान करने पर अक्सर लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें