कानपुर : कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण

कानपुर | राई सरसों की नई तकनीकी विधियों से उत्पादन बढ़ाने के लिए 11 से 12 मार्च 2022 दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएसए के प्रसार निदेशालय में प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉ पीके राय राई सरसों शोध निदेशालय सेवर भरतपुर (राजस्थान)के निर्देशन में विश्वविद्यालय के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफ़ेसर महक सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ करम हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह, निदेशक प्रसार/ समन्वयक  डॉ ए.के. सिंह उपस्थित रहे।जबकि  प्रसार के परियोजना लीडर डॉ अशोक शर्मा ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीपी सचान द्वारा किया गया। प्रथम दिन यानी आज विख्यात वैज्ञानिकों के व्याख्यान किए गए।

जिसमें डॉक्टर धर्मराज सिंह, डॉक्टर महक सिंह,डॉ सी पी सचान एवं डॉ वाई पी मलिक द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद हरदोई के कृषि विभाग के प्रसार कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें