फर्रूखाबाद के कांवड़िया की शाहजहांपुर के नाले में डूब कर मौत

शाहजहांपुर । सोमवार को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ से जल चढ़ाकर वापस आ रहे कांवडिए की नाले में डूबकर मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कांबडिये ने नाले में छलांग लगा दी जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। वहीं मृतक की मां का कहना कि गोला से जल चढ़ाकर वापस आ रहा था इस दौरान उसने रास्ते में ब्रह्म देव बाबा के पास में पेशाब किया था तभी से उसकी हालत बिगड़ने लगी और कहने लगा अम्मा अब नहीं बचेंगे हम और थोड़ी देर बाद यही हो गया !

मामला कोतवाली के बरेली मोड़ के पास साउथ सिटी का है। जहां दीवार के पास बने नाले में खुला होने के कारण आए दिन गौ वंश आदि गिरते रहते हैं। नाले में पानी कि गहराई इतनी है कि वहां पर लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। फ़र्क इतना है कि यह इन्सान आज डूबा वैसे ना जाने कि गाय इसमें डूब चुकी हैं। जिसे जेसीबी ने निकाला। लेकिन इसके बाद भी नगर निगम द्वारा इसका समाधान नहीं किया गया। जिससे एक कांवड़िए की डूबकर मौत हो गई। मृतक जीतू कि मां का कहना है मेरा बेटा सही था जो नवाबगंज फर्रूखाबाद का रहने वाला है। वह लोग ट्रेक्टर ट्राली से जल लेकर गोला गए जहां उसका बेटा भी साथ में था ।वह रास्ते भर हंसता खेलता जय भोले के गुण गाता चला गया और गोला गोकर्णनाथ ने शंकर जी के दर्शन करके जल चढ़ाकर वापस आ रहा था । इसी बीच एक जगह कई प्रसाद के पंडाल लगे थे। कहां ट्रेक्टर ट्राली को रोककर सभी ने प्रसाद लिया।

इस दौरान जीतू ने भी प्रसाद लिया और प्रसाद खाकर पेशाब करके ट्राली में बैठ गया। ट्रॉली में बैठने के बाद से उसने उलटी सीधी बातें करनी शुरु कर दी और बोला अम्मा अब हम नहीं बचेंगे हमको बचा लो। हालांकि जब इसने अचानक बेतुकी बातें करना चालू की तो ट्राली में बैठे लोग भी हैरत में पड़ गए और यही सिलसिला होता चला आया। इसी बीच बरेली मोड़ जैसे ही पार किया तो जीतू बोला हमें पेशाब लगा है और उठकर जाने लगा। इसी बीच पड़ोस में बैठे कृष्णा ने कहा चलो हम चलते हैं पेशाब कराने । इस दौरान कृष्णा ने जीतू का हाथ पकड़कर ट्राली से उतारा और हाथ पकड़े पकड़े साउथ सिटी के पास भरे पानी जो कि काफी गहरा है वहां पर जाकर कृष्णा ने कहा कीजिए पेशाब ।

इसी बीच जीतू ने कहा हांथ तो छोड़ो जैसे ही कृष्णा ने हाथ छोड़ा वैसे ही जीतू पानी में कूद गया। जिसे निकालने के लिए कृष्ण ने काफी कोशिश की हालांकि कृष्णा का यह भी कहना है कि उसके भी पानी में गोते लगे लेकिन उसने अपने आपको बचा लिया और जीतू कि डूबकर मौत हो गई । वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार सुबह घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल प्रभाव से नाले को सही कराए जाने के आदेश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें