काशीपुर: ग्राम लालपुर स्थित स्कूल में पड़ी गंदगी का विरोध करते ग्रामीण

दैनिक भास्कर

काशीपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा सिंचाई विभाग की नहर की गंदगी निकालकर विद्यालय परिसर में भरान करने के नाम पर डालकर पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किये जाने का प्रयास किया गया । मामले को दैनिक भास्कर ने 7 नवंबर के अंक में ‘नहर की गंदगी व कीचड़ से पाट दिया स्कूल का मैदान’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले का गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचकर स्कूल प्रांगण से मंगलवार तक गंदगी हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। ग्राम प्रधान ने गंदगी हटाने की बजाय जेसीबी से स्कूल प्रांगण में बड़ा गड्ढा खोद कुछ गंदगी गड्ढे में भर दी और बाकी गंदगी को छुपाने के लिए गड्ढे से निकली मिट्टी फैला दी गई। प्रधान के इस कृत्य से कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करते हुए वीडियोग्राफी की तो गंदगी को हटाना शुरू किया गया । प्रधान द्वारा स्कूल में नहर गंदगी डाले जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।

विकासखंड जसपुर के ग्राम लालपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा सिंचाई नहर की सफाई के नाम पर जेसीबी से गंदगी व कीचड़ निकालकर ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर स्कूल प्रांगण में भरान करने के उद्देश्य से डाल दी। गंदगी से उठी दुर्गंध से बच्चों व अध्यापकों को अत्यधिक परेशानी होने लगी। नहर से गंदगी निकालकर स्कूल परिसर में डाले जाने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था। मामले को दैनिक भास्कर ने 7 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल गंदगी को हटाने के निर्देश दिए थे।

इससे पहले गंदगी पर मिट्टी डालकर दबाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए गंदगी को हटाने के निर्देश दिए। उसके बाद भी ग्राम प्रधान ने गंदगी को हटाने की बजाय मंगलवार सुबह 4 बजे जेसीबी से स्कूल प्रांगण में बड़ा गढ़ा खोदकर कुछ गंदगी गड्ढे में भर दी और गड्ढे से निकली मिट्टी गंदगी पर फैलाकर अपने कृत्य को छुपाने का प्रयास किया। सुबह होने पर जब कुछ ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में प्रधान के इस कृत्य को देख विरोध जताया, तब कहीं जाकर गंदगी उठाने का काम शुरू किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें