6 मार्च से शुरू हो रही खाटूश्याम लक्खी मेला, इन सुविधाओं से करे यात्रा

जयपुर। 6 मार्च से खाटूश्यामजी में लक्खी मेला शुरू हो रहा है। 15 मार्च तक चलने वाले मेले में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कलकत्ता, मध्यप्रदेश सहित देशभर से 25 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करने आएंगे।

मेले में आने वाले भक्तों के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि खाटू पहुंचें कैसे? बस कहां से मिलेगी, ट्रेन कहां से मिलेगी?  आप देश के किसी भी हिस्से में, इस ट्रेवल गाइड की मदद से आप बिना किसी परेशानी के बाबा श्याम के दरबार तक पहुंच सकते हैं।

खाटूश्यामजी के सबसे नजदीक रींगस रेलवे स्टेशन है। अभी रींगस के लिए करीब 30 ट्रेनें चल रही हैं।

  • मेले के दौरान स्पेशल 4 ट्रेनें चलाई जाती है। हिसार-जयपुर पैैसेंजर ट्रेन भी चल रही है।
  • इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जयपुर के लिए भी ट्रेनें हैं।
  • देशभर की बात करें तो रोज 152 ट्रेन जयपुर आती हैं। यहां पहुंचने के बाद खाटू पहुंचने के कई विकल्प हैं।
  • जयपुर से सीधे पैसेंजर ट्रेन रींगस के लिए जाती है

प्लेन के जरिए ऐसे पहुंचें खाटू

  • आप देश के किसी भी हिस्से में हों, प्लेन के जरिए जयपुर पहुंच सकते हैं।
  • जयपुर एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर सीधे खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा सिंधी कैंप बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पहुंचकर बस या ट्रेन से भी खाटू पहुंच सकते हैं।

रींगस से करें बाबा श्याम की पदयात्रा

  • खाटू से पहले रींगस मोड़ से श्रद्धालु पदयात्रा शुरू करते हैं। रींगस से करीब 18 किलोमीटर दूर खाटूधाम है।
  • आप बस, ट्रेन, प्लेन से कहीं से भी आ रहे हैं तो रींगस मोड़ से पदयात्रा शुरू कर सकते हैं।
  • भक्त यहीं से निशान लेकर बाबा के दर तक जाते हैं। निशान की अपनी एक अलग ही मान्यता होती है।
  • मेले के दौरान रींगस मार्ग को वन-वे कर दिया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें