खीरी : लापता युवक का चोथे दिन चलतुआ नहर में बरामद हुआ शव, परिवार में कोहराम

मैलानी खीरी:
खीरी जनपद की सीमा से सटे शाहजहांपुर जिले के गांव हंसपुर के लापता युवक का शव चोथे दिन चलतुआ नहर में बरामद हुआ।युवक के शव मिलने की सूचना से घर में कोहराम मच गया।
शाहजहांपुर जिले के हंसपुर गहिया फार्म निवासी सुखविंदर सिंह का पुत्र हरप्रीत सिंह (20) 13 जून से लापता था। हरप्रीत सिंह के चाचा ओमकार ने बताया था कि 14 जून को हरप्रीत की मोटरसाइकिल चलतुआ नहर के पुल पर खड़ी मिली थी,घटनास्थल के आधार पर मामले की गुमशुदगी पीलीभीत जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी में दर्ज कराई गई थी।नहर में डूबने की आशंका के चलते सेहरामऊ पुलिस ने गुरुवार के दिन नहर का पानी बंद करवाकर पीएसी की फ्लड यूनिट एवं ग्रामीणों की मदद से नहर में तलाश शुरू की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली।शुक्रवार के दिन नहर के किनारे-किनारे ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा तलाशी के दौरान लापता युवक का शव नहर में मैलानी के निकट झाड़ियों के किनारे फंसा हुआ दिखाई दिया,लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया।हरप्रीत तीन भाइयों में सबसे छोटा है।घटना से परिजन बेहद सदमे में है।

सेहरामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 4 दिन से लापता युवक के शव को नहर से बरामद कर लिया गया है,शव को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें