किच्छा : कुमाऊं कमिश्नर-विधायक तक पहुंचा साप्ताहिक बाजार मामला

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

किच्छा। साप्ताहिक बाजार को लेकर छिड़ी जंग अब अधिकारियों के दरबार एवं क्षेत्रीय विधायक तक पहुंच गई है। संबंधित मुद्दे को लेकर शिव कुमार मित्तल, ठाकुर संतोष सिंह, शिब्बू सक्सेना, प्रभजोत सिंह चीमा एवं प्रवीन गोयल के शिष्टमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर युवा व्यापारी नेता जगरूप सिंह गोल्डी सहित दर्जनों व्यापारियों ने भी मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ को ज्ञापन सौपते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया से निकल सामने आए जनप्रतिनिधि

विदित हो कि साप्ताहिक बाजार को स्थानांतरित करने को लेकर स्थानीय लोगों में दो पक्षीय विरोध चल रहा था, जो सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय था। एक पक्ष साप्ताहिक बाजार को स्थानांतरित करने तथा दूसरा पक्ष साप्ताहिक बाजार निरंतर पुरानी गल्ला मंडी में स्थापित करने की मांग उठा रहा था। शुक्रवार को एक पक्ष कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिला और ज्ञापन सौंपा। कार्रवाही की मांग करने वालो में मेजर सिंह, राजेश यादव, नितिन फुटेला, विजय कुमार अरोरा, मनीष यादव, राजीव अग्रवाल आदि थे।

साप्ताहिक बाजार स्थापित करने व हटाने को लेकर आमने सामने आए दो गुट

वहीं युवा व्यापारी नेता जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ को सौपे ज्ञापन में साप्ताहिक बाजार के दिन लगने वाले जाम की स्थिति को दूर करने के लिए दो पुलिसकर्मियों की नियुक्ति किये जाने की मांग की, जिससे साप्ताहिक बाजार के दिन उक्त क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। ज्ञापन सौंपने वालो में मुनीष गुप्ता, राहुल कश्यप, परविंदर सिंह, बिट्टू सहित अनेक लोग शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें