घायल मां का हो रहा था उपचार, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया बच्चे को सीने से लगाकर “दुलार”

भास्कर समाचार सेवा।प्रवेंद्र लोधी

बुलंदशहर में सड़क हादसे में घायल महिला के मासूम बच्चे को सीने से लगाकर दुलारते हुए बुलंदशहर की सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की लोग खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल दो दिन पूर्व जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के शिवाली के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हुए। रोडवेज के चालक की मौत हो गई थी। घायलों में एक बुलबुल नाम की महिला भी थी। जिसको एंबुलेंस की मदद से बुलंदशहर जिला अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी वार्ड में महिला लहूलुहान अवस्था में स्ट्रेचर पर पड़ी हुई थी और एक तरफ उसकी मासूम बच्ची बिलख रही थी। बच्ची का यूं बिलखना सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा पर देखा नहीं गया और उन्होंने मासूम बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया। जैसे ही सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्ची को सीने से लगाया बच्ची ने रोना बंद कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मासूम को गोद में काफी देर तक संभाले रखा। सिटी मजिस्ट्रेट की इंसानियत का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स लिख रहे हैं सेल्यूट सिटी मजिस्ट्रेट मैम, तो तो कोई दूसरा लिख रहा है यह अफसर उन अफसरों के लिए मिसाल है जो सरकारी सेवा में आने के बाद आम आदमी को भूल जाते हैं। अस्पताल में लगी थी सिटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भीषण सड़क हादसे के बाद डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राना और सीएमओ की ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई थी, जबकि डीएम और एसएसपी श्लोक कुमार खुद घटनास्थल पर शिवाली के लिए निकल गए थे। डीएम और एसएसपी घटनास्थल से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद खुद भी घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे और सीएमओ को गंभीरता के साथ उपचार की हिदायत दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें