कुशीनगर : चीनी मिल परिसर से आरोपी चोर गिरफ्तार, बरामद हुआ ट्रैक्टर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

रामकोला, कुशीनगर। त्रिवेणी इंजियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के पड़ाव से चोरी हुए मेसी फर्गुसन ट्रेक्टर सहित चोरी के अन्य सामान की पुलिस ने किया खुलासा चोरी के सामानों की बरामदगी कर अभियुक्त को भेजा जेल । सीओ खड्डा संदीप चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामकोला पडरौना रोड पर मथुरा नगर नौरंगिया तिराहे पर एक आदमी बुलेट मोटर साईकिल लेकर खड़ा है जो संदिग्ध लग रहा है।रामकोला पुलिस व स्वाट टीम बिना समय गवाए मौके पर पहुच कर उस संदिग्ध बेयक्ति से रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल के के बारे में पूछ ताछ की ओर गाड़ी के कागज की मांग की, कागज़ न दिखाने पर पुलिस जब पूछ ताछ की तो वह बताया कि उसका नाम आकाश तिवारी पुत्र अनिल तिवारी है और वह नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव बलुआहा का रहने वाला है का रहने वाला हु और इसको बुद्धा पार्क से चुराया है।

जब पुलिस अन्य चोरियों के बारे में पूछा तो वह बताया कि रामकोला चीनी मिल से एक ट्रेक्टर मेशिम्फर्गुस, बगहा बिहार चीनी मिल से महिंद्रा ट्रेक्टर, गोरखपुर से एक्सपेंडर सहित विभिन्न जगहों से ट्राली,रोटावेटर व हैरो आदी चोरी किया है।पुलिस ने अभियुक्त के बयान पर चोरी के सभी सामानों को उसके घर से बरामद कर मु.आ.स.68/2023 धारा 379/411 भाव. व मु.आ.स.71/2023 धारा41/411 व विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमा के तहत जेल भेज दिया।अभियुक्त आकाश तिवारी पुत्र अनिल तिवारी के घर से महेन्द्रा युवो 575 डी०आई० 2. दो अदद मोटरसाईकिल जिसमे एक तसिक 350 वाहन नम्बर यू०पी० 57 ए0जे0 एजे0 0027 व मोटरसाइकिल स्पेलन्तरस्मार्ट यू०पी० 53 BV बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें