कुशीनगर : सवारियों से भरी बस पलटी, हादसे में दो लोगों की मौत, दो दर्जन जख्मी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएचबी पर गोमतीनगर चौराहा के समीप जोगिया बाबा स्थान के पास शनिवार को शाम पडरौना से खड्डा जा रही प्राइवेट बस सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे एक युवती समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। इस हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल रविन्दरनगर में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति से वाकिफ होकर बेहतर इलाज के लिए सीएमएस को निर्देशित किया।

ग्रामीणों ने तत्काल बस सीधा किया, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

जानकारी के अनुसार पडरौना से यूपी 57 टी 0225 नंबर की बस लगभग दो दर्जन सवारियों को लेकर खड्डा जा रही थी। यह बस जैसे ही एनएचबी पर गोमतीनगर चौराहा स्थित जोगिया बाबा के स्थान अंधा मोड़ पर पहुंची, एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिर क्या था चीख पुकार मच गई। यह घटना देख राहगीर,सरपतही जंगल जगदीशपुर गांव के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुच गए।

लोगो द्वारा पलटे बस को तत्काल सीधा करते हुए अंदर फसे सभी सवारियों को एक-एक कर बाहर निकाला। जिसमे धर्मपुर गांव निवासी अलिना 20 वर्ष व सरपटही निवासी 70 वर्षीय केदार की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया अतुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर महात्मा सिंह व सीओ खड्डा संदीप वर्मा पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को जिला अस्पताल रविन्द्र नगर भिजवाया। जबकि डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल व सीएमओ डॉ सुरेश पटेरिया जिला अस्पताल पहुचकर घायलो का हाल जाना।

डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों से मिले, जरूरी निर्देश

बस मे सवार भुजौली गांव निवासी 22 वर्षीय प्रिंयका,55 वर्षीय सुंगधी,11 वर्षीय अकाश,मुहम्मद जावेद, केसरा खातून, बहेरा गांव निवासी 55 वर्षीय केदार,2 वर्षीय पियूष ,सुभावती,चितहा गांव निवासी 35 वर्षीय सुधेश, लिलाधर छपरा गांव निवासी 12 वर्षीय, पुष्कर, अभिनव, सिद्धार्थ, पिपरा निवासी हिना खातून,जूही,रजामन छपरा गांव निवासी 46 वर्षीय रमेश पांडेय,आलम मठिया गांव निवासी 58 वर्षीय किशोरी, धर्मपुर निवासी श्वेता,पनियहवा निवासी18 वर्षीय अर्जुन,नौका टोला निवासी प्रभु,राजू,सुखारी गांव के छोटू,विजयपुर निवासी कृष्णा सहित दो दर्जन से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गए। घटना के संबंध में डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि एक युवती की घटनास्थल पर मौत हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के मुकम्मल इंतजाम है। डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें