कुशीनगर : रामकोला में लगी भीषण आग, मां संग पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आश्रितों का 4-4 लाख रुपये

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के रामकोला नगर के बापू नगर वार्ड (ग्राम उर्दहा ) में बुधवार की रात में लगभग 1 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में मां व उसके पांच बच्चों की आग की लपटों में घिर कर जिंदा जलकर मरने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस लोमहर्षक घटना के संज्ञान में आने पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीएम कुशीनगर ने 4-4 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से लगी आग लग गयी। जिसमें घर के अंदर सो रही संगीता उम्र 38 वर्ष पत्नी नौमी खटीक, अंकित उम्र 10 वर्ष पुत्र नौमी, लक्ष्मीना 9 वर्ष पुत्री नौमी , रीना उम्र 3 वर्ष नौमी , गीता उम्र 2 वर्ष पुत्र नौमी,व बाबू उम्र 1 वर्ष पुत्र नौमी की जलने से मौत हो गई।

रसोई गैस सिलेंडर फटने से बेकाबू हुई आग, फायर सर्विस भी लेट पहुंचा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना के समय गृहस्वामी नौमी व उसके पिता भीषण गर्मी के चलते दरवाजे पर सोए थे। जब आग लगी तो नौमी और उसके पिता ने शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को आवाज लगायी। ठीक इसी वक्त रसोई गैस सिलिन्डर फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गैस सिलिन्डर फटने की आवाज सुन कर पड़ोसी ग्रामीण पहुंचे। तब तक देर हो गई थी। पूरा घर आग का गोला बन गया था। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी देर से पहुंची। इनके पहुंचने से पहले सब कुछ तबाह हो चुका था। हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने के बाद एक ही कमरे में सोयी नौमी की पत्नी संगीत व पांच बच्चों को सीएचसी , रामकोला ले गए। जहां चिकित्सकों इन सभी झुलसे 6 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात रामकोला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएम व एसपी ने रात में ही किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना के संज्ञान में आने पर डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल ने रात में ही घटना स्थल का दौरा कर किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सरजू खटीक के चार बेटे है दो पुत्रों का हिस्सा गांव में बने पुराने मकान में है। जबकि नौमी व पुत्तन गाँव के बाहर खेत के जमीन में कटरैन व फुस का घर बना कर रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व पुत्तन अपने परिवार के साथ बाहर चला गया। घर मे सिर्फ नौमी का परिवार व उसके पिता रह रहे थे। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस और प्रशासन की देखरेख में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे धर्मसमधा मंदिर पर दाह संस्कार कर दिया गया है।

गंभीर रूप से झुलसे आधा दर्जन शवों का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार

घटना के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने घटना पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए मृतकों को 4-4 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। जिसकी पुष्टि डीएम कुशीनगर ने की। घटना की सूचना पर सांसद कुशीनगर विजय दुबे, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड़,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चंद द्वारा हरसंभव सहयोग का वचन दिया ही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें