कुशीनगर : योगी सरकार के बुलडोजर ने हटाया सड़क से अवैध कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

मंसाछापर, कुशीनगर। तहसीलदार न्यायालय पड़रौना के आदेश पर ग्रामसभा चिरगोड़ा छितौनीपट्टी टोला में पडरौना तहसील प्रशासन के अफसरों द्वारा सड़क की जमीन से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध कब्जा हटवाया गया। विकास खण्ड के उक्त गाँव की रहने वाली मराछी देवी पत्नी बिहारी प्रसाद के आवास के सामने व ग्राम पँचायत की राजस्व अभिलेख में सड़क के नाम आरक्षित आराजी संख्या 112/0.004 हे भूमि दर्ज है। जिसमें वर्ष 2020 से सड़क की खाली रही रास्ते की भूमि में यहीं के रहने वाले दिनेश व सुरेश पुत्र सीता राम एवं जीतेन्द्र पुत्र सिजुल तथा रामदरश, विक्रम व जगरनाथ द्वारा झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था।

जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाता प्रशासन

जिसके कारण मराछी देवी का अपने घर से सड़क पर आवागमन का रास्ता भी बंद हो गया था। इसी क्रम में अपने सहन के सामने से व राजस्व की सड़क की अतिक्रमित जमीन को खाली करवाये जाने के लिये न्यायायलय तहसीलदार पड़रौना के यहाँ मराछी देवी ने वाद दाखिल किया था।

दाखिल वाद संख्या 4826/2021 के परिप्रेक्ष्य में न्यायालय तहसीलदार पड़रौना ने उक्त अतिक्रमित जमीन को खाली किये जाने हेतु 2 जनवरी 2023 को आदेश देते हुए अतिचारियों को नोटिस तामील करवा जमीन खाली कराने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार कोटवा विशाल दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम की मौजूदगी में बुलडोजर से सड़क की जमीन को खाली कराया गया। इस दौरान शान्ति व्यवस्था में सुरक्षा के मद्देनजर जटहा बाजार थाने की भारी पुलिस बल के साथ एसओ राजकुमार बरवार मौके पर उपस्थित रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार कोटवा के साथ कानूनगो रामअवध प्रसाद व हल्का लेखपाल धनन्जय पाण्डेय भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें