लखीमपुर : डीएम ने खेली परिषदीय विद्यालय के बच्चों संग होली, दिए उपहार

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी के डीएम का होली मनाने का इस बार का अंदाज आम लोगों के दिलों को भी छू गया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने गोद लिए बच्चों को बीएसए, डीपीओ को भेजकर दफ्तर बुलवाया और उनके साथ न केवल होली खेली बल्कि उन्हें उपहार भेंट किए। डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में गोद लिए नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय सदर के बच्चों के साथ होली खेली। वहीं बच्चों और स्टाफ ने भी उनको रंग लगाया। डीएम ने कहा कि जब पूरा देश त्योहार मना रहा होता है तो नौनिहालों को भी उसी खुशी का एहसास कराना जरूरी है। उन्हें लगना चाहिए कि अभिभावक के रूप में हम सब उनके साथ हैं।

डीएम ने दी बच्चों को शुभकामनाएं, बढ़ाया हौसला

डीएम ने परिषदीय विद्यालय सदर के बच्चों के साथ माथे पर टीका लगाकर होली खेली। यहां गिफ्ट में बच्चों को डीएम की ओर से मिठाई, गुझिया, पिचकारी और हर्बल रंग भी दिया गया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस हौसला आफजाई का बच्चों ने भी तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया। डीएम ने अपील की कि सक्षम व सम्पन्न लोग अपनी खुशियां जरूरतमंदों व दिव्यांगजनों के साथ बांटे।

लोगों को अपनी त्यौहार, उत्सव, जन्मदिन आदि महत्वपूर्ण अवसर जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाने चाहिए तथा उनकी मदद करनी चाहिए। इस दौरान एडीएम (वि/रा) संजय कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार निगम, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, विधेश सहित अन्य तमाम लोग व बच्चे मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें