लखीमपुर: लो वोल्टेज और बिजली कटौती से परेशान किसान, उपकेंद्र कैमहरा पहुंचकर किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी  बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान लगभग चालीस गाँवो के किसानों ने फरधान क्षेत्र के उपकेंद्र कैमहरा पहुंचकर प्रदर्शन किया। हंगामा करने पर मौके पहुचे बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा छह घंटे दिन और छह घंटे रात में बिजली देने के आसवाशन पर समझौता होने के बाद किसान माने और धरना प्रदर्शन ख़त्म हुआ।

कैमहरा बिजली उपकेंद्र से भदूरा फीडर क्षेत्र के लगभग चालीस गाँवो को बिजली डी जाती है। क्षेत्र गांव अटवा, बम्हनीयारपुर, शंकरपुर, रतसिया, किशुनपुर आदि किसानों का कहना है कि लगातार बिजली कटौती की जा रही है। लो-वोल्टेज की समस्या बनी है। बिजली की समस्या से धान, गन्ने आदि फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई देने की मांग की है। ललित, मुबारक, संदीप, राजकुमार, सोनी सरदार सोनू मिश्रा आदि किसानों का कहना है की रात के समय भदूरा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई शेड्यूल से नहीं मिल रही है।

चौबीस घंटे में मात्र एक दो घंटे बिजली दे रहे है। उसमे भी लो वोल्टेज क़ी वजह से बिजली के कोई भी उपकरण नहीं चलते है। इस भीषण गर्मी में बच्चों को काफ़ी दिक्कते हो रही है। रामू पांडे का कहना है भदूरा फीडर के लाइन मैंन क़ी मनमानी के चलते बिजली नहीं मिलती है। सुबह दस बजे से शाम तीन बजे किसान हंगामा करते रहे उसके बाद मौके पर पहुचे एक्सइन अमित कुमार और जेई राकेश कुमार के समझाने पर किसान माने।

जेई राकेश कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि भदूरा फीडर से जुड़े किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई दी जाएगी। दिन में छह घंटे और रात में छह घंटे बिजली मिलेगी। इस शर्त पर किसान मान गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें