लखीमपुर खीरी : दो दिन का वेतन कटाकर बैंक कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर

लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय श्रम संगठनों के सरकार के जन विरोधी नीतियों जिसमें कॉरपोरेट को 5 लाख करोड़ का ऋण माफ करना, जनता को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त करना, सरकारी क्षेत्र में नौकरियों को समाप्त करने तथा जनता के खातों से जबरदस्ती बीमा करने के विरुद्ध बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले के लगभग सभी बैंक कर्मचारियों ने अपना दो दिन का वेतन कटाकर साथी अतुल कुमार मेहरोत्रा (जिला सचिव यू पी बैंक इमप्लाइज यूनियन) व साथी अनुराग पाण्डेय (जिलाध्यक्ष, यू पी बैंक इम्पलाइज यूनियन) के नेतृत्व में इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हड़ताल के कारण 500 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। दूसरे दिन की हड़ताल में ‘बैंक बचाओ राष्ट्र बचाओ’ और ‘देश के लिए हड़ताल’ जैसे नारों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कल की तरह आज भी रिटायरीज यूनियन के सदस्यों ने इस हड़ताल में जोरदार भागीदारी दिखाई।

आल इंडिया बैंक इमप्लाइज यूनियन के साथ कुछ अन्य संगठनों से सम्बद्ध सभी बैंक कर्मियों ने इस दो दिवसीय हड़ताल में हिस्सा लिया और अपनी माँगे सरकार के समक्ष रखीं जिनमें निजीकरण बंद करो, पुरानी पेंशन लागू करो, एन पी एस बंद करो, जमा राशि पर ब्याज दरों में बढोत्तरी, पाँच दिवसीय बैंकिंग, एल आई सी और बैंकिंग में महँगाई भत्ते की विसंगति को दूर करो, नई श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए, ठेका कामगारों को नियमित करना, वैधानिक न्यूनतम वेतन, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को बीमा सुरक्षा, कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने जैसी माँगे प्रमुख रहीं। 

दूसरे दिन की हड़ताल में इंडियन बैंक से संजीत, अलीशेर, विपिन, मोनिका, सुनील, सेंट्रल बैंक से नीरज, यूनियन बैंक से शाश्वत, केनरा बैंक से शशांक, पी एन बी से ऋषि गिरि, पंजाब एंड सिंध बैंक से सरदूल सिंह, दीपक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें