लखीमपुर खीरी : अघोषित विद्युत कटौती को लेकर व्यापारी नेताओं ने हाइडिल के अधिकारियों का किया घेराव

व्यापार मंडल के नगर से लेकर तहसील स्तर के नेताओं ने विभाग के अधिशासी अभियंता से पूछे सवाल

अघोषित विद्युत कटौती व्यवस्था में जल्द सुधार ना होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

पलिया हाइडिल में व्यापार मंडल के नेताओं ने पहुंचकर अधिशासी अभियंता से बिजली कटौती पर सवाल पूछते हुए जल्द हालात ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

पलियाकलां-खीरी। अघोषित विद्युत कटौती को लेकर लोगों का आक्रोश अब सामने आने लगा है। मंगलवार की देर रात भाजपा नेता ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया था। वहीं बुधवार को हाइडिल में पहुंचे व्यापारी नेताओं ने अधिशासी अभियंता का घेराव करते हुए जल्द व्यवस्था में सुधार लाए जाने की चेतावनी दी। लगातार विद्युत कटौती को लेकर अब आम जनमानस में भी खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है जो सुधार न होने पर कभी भी फूट सकता है।
पलिया शहर सहित क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 24 घंटे में मात्र 7 से 8 घंटे क्षेत्रवासियों को विद्युत सप्लाई मिल पा रही है। मिलने वाली सप्लाई में भी रोस्टिंग के साथ जंपर जलने व तार टूटने आदि समस्याओं को बता कर बिजली काटी जाती है। अघोषित कटौती को लेकर अब लोगों के सब्र का बांध अब टूटता हुआ नजर आ रहा है।

मंगलवार की देर रात भाजपा नगर अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने पलिया निघासन रोड पर पहुंचकर लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया था। वहीं बुधवार की दोपहर को व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा, तहसील अध्यक्ष बलराम, नगर महामंत्री चांद कुमार ,राजीव गुप्ता,अनिल जलालाबादी आदि व्यापारी नेता हाइडिल में पहुंचे और विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। व्यापारी नेताओं ने अधिकारी से पलिया शहर सहित क्षेत्र में मिलने वाली विद्युत सप्लाई की टाइमिंग के साथ कटौती के कारण की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता के साथ व्यापारी नेता पावर केंद्र में पहुंचे और ऊपर से सप्लाई आने और क्षेत्र को देने आदि को देखा। व्यापारी नेताओं ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द आमजन की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अघोषित विद्युत कटौती में सुधार ना किया गया तो वह कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन पर विवश होंगे।

अधिशासी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी ने बताया कि इन दिनों पावर हाउस को ऊपर से ही सप्लाई कब मिल रही है। बताया कि जितनी भी सप्लाई उन्हें मिलती है वह उसे क्षेत्र में खोल देते हैं। व्यापारी नेताओं ने मिलने वाली सप्लाई के दौरान तार टूटने व जंपर उड़ने आदि की समस्या में भी सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों की कमी विभाग को है वह अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर उन्हें बदलवाएं और अगर उन्हें हम लोगों का सहयोग चाहिए तो उसके लिए भी हम तैयार हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें