
धौरहरा खीरी। ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास घर में खाना बनाते समय तेज हवा के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, दोपहर में लगी आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार ईसानगर थाना चौकी खमरिया क्षेत्र के ग्राम दिलावलपुर गांव में दोपहर में खाना बनाते समय लगी आग से रामचंद्र ,रामकिशोर, दयाराम और मनोज सहित चार लोगों के घर जलकर राख हो गए ,दोपहर के समय में काफी तेज हवा चल रही थी जिस कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान 4 घरों में रखा गृहस्थी का सामान चारपाई ,तख्त,बक्से ,कपड़े ,अनाज सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जलकर राख हो गयी ।
आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मदद दिलाये जाने का आश्वाशन दिया।