लखीमपुर खीरी : जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मितौली विद्यालय ने लहराया परचम 

मितौली खीरी। कस्बा में स्थित विद्या भारती विद्यालय बराती लाल गोमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर ने विज्ञान मेला के बाद मकसूद पुर में हुई जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी परचम लहराया है। आशीष ने 600 मीटर की दौड़ में एवं जितिन 400 मीटर की दौड़ में बाल वर्ग में जनपद में स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान शिवम पाल ने शिशु वर्ग में 200 व 100 मी, में प्राप्त किया द्वितीय स्थान विकास सिंह ने लम्बी कूद में बनाया दूसरा स्थान स्मृति ने बाल वर्ग 400मीटर में प्राप्त किया।

नंदनी ने चक्का फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया जागृति शुक्ला ने गोला फेंक जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यायल का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यायल के प्रधानाचार्य सुधाकर मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं ने जो मेहनत की है उसका परिणाम बहुत ही सराहनीय है।

अगली बार और भी तैयारी करना आवश्यक है। लक्ष्य कोई भी बड़ा नहीं है।बस कोशिश सफलता के लिए अनिवार्य है। प्राचार्य ने तैयारी कराने वाले आचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Back to top button