लखीमपुर खीरी : माध्यमिक, बेसिक विद्यालयों में होगी चित्रकला प्रतियोगिता, कचरा मुक्त भारत होगा थीम

लखीमपुर खीरी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर आधारित ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए। 

डीएम ने अभियान के नोडल अधिकारी डीपीआरओ सौम्याशील सिंह को निर्देश दिए कि डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह और बीएसए प्रवीण तिवारी से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में न केवल “स्वच्छता शपथ” दिलाई जाए। बल्कि स्वच्छता ही सेवा की थीम कचरा मुक्त भारत” पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन कराए। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को गांधी जयंती पर पुरस्कृत भी किया जाए।

डीएम ने डीआईओएस-बीएसए को निर्देश दिए कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की जागरूकता के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता रैली निकाली जाए। इसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन करते हुए अभियान के नोडल अधिकारी को मय फोटोग्राफ्स रिपोर्टिंग की जाए।

Back to top button