लखीमपुर खीरी : जिला कारागार की महिला बंदी सीख रही हैं योग

स्वास्थ्य संवर्धन के लिए योग एक उत्तम विधा – डिप्टी जेलर सुषमा शुक्ला

लखीमपुर खीरी। हाइम योग द्वारा जिला कारागार की महिला बंदियों के आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन योग प्रशिक्षिका नूपुर गुप्ता जी एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की विद्यार्थी इंटर्नशिप करने आई योग साधिका प्रगति बरनवाल जी ने सूक्ष्म व्यायाम की क्रियाओं सहित कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया।

योग साधक प्रिंस रंजन बरनवाल ने महिला बंदियों को शारीरिक, मानसिक शांति प्राप्त करने एवं विचारों को सकारात्मक बनाने में योगाभ्यास के योगदान के संबंध में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य संवर्धन हेतु प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

नूपुर गुप्ता ने जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष कवच ऐप के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान देने का निवेदन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी एवं डिप्टी जेलर सुषमा शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वास्थ्य संवर्धन के लिए सबसे उपयुक्त विधा योग ही है।

योग शिविर में कर्मचारियों सहित महिला बंदियों की सक्रिय सहभागिता रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें